-
Upload to Facebook
"क्षमता" और "ज्ञान" को, हमेशा "गुरु" बनाओ, "गुरुर" नहीं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
शरीर का ब्लड ग्रुप कोई भी हो!
दिल और दिमाग हमेशा Be Positive होना चाहिए!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
वक़्त पर बदल तो लोग जाते हैं,
बदनाम समय को कर देते हैं!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
खुद को 'गलत' भी सही 'इंसान' ही मान सकता है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है!
फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहम से हो, वहम से हो, या फिर सोये हुए जमीर से हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
गिले-शिकवे सिर्फ साँस लेने तक ही चलते हैं! बाद में तो सिर्फ पछतावे रह जाते हैं!
दोनों तरफ से निभाया जाये, वही रिश्ता कामयाब होता है! एक तरफ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनती!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
नादान इंसान ही ज़िन्दगी का असली आनंद लेता है!
ज़्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।
सुप्रभात! आपका दिन मंगलमय हो! -
Upload to Facebook
बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!