अनमोल वचन Hindi Quotes

  • याद रखिये, आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपको हीन नहीं महसूस करा सकता!

Upload to Facebook
    याद रखिये, आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपको हीन नहीं महसूस करा सकता!
    ~ Eleanor Roosevelt
  • हो सकता है ये भगवान की मर्जी हो कि मैं जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँ उसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे पीड़ा में होने से अधिक लाभ मिले।
Upload to Facebook
    हो सकता है ये भगवान की मर्जी हो कि मैं जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँ उसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे पीड़ा में होने से अधिक लाभ मिले।
    ~ Bal Gangadhar Tilak
  • मैं हमेशा भूखा रहता हूँ, कभी भी अपनी मौजूदा उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होता|Upload to Facebook
    मैं हमेशा भूखा रहता हूँ, कभी भी अपनी मौजूदा उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होता|
    ~ Arnold Schwarzenegger
  • सबसे अंधकारमय घंटे में सिर्फ साठ मिनट होते हैं|Upload to Facebook
    सबसे अंधकारमय घंटे में सिर्फ साठ मिनट होते हैं|
    ~ Morris Mandel
  • अग्नि, गुरु, कुवारी कन्या, गाय, वृद्ध और बालक, इन सातो को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए |Upload to Facebook
    अग्नि, गुरु, कुवारी कन्या, गाय, वृद्ध और बालक, इन सातो को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए |
    ~ Chanakya
  • मैं एक कठिन काम को करने के लिए, एक आलसी इंसान का ही चुनाव करूँगा, क्योंकि वह आलसी इंसान कठिन काम को करने के लिए कोई आसान सा तरीका निकलेगा ।Upload to Facebook
    मैं एक कठिन काम को करने के लिए, एक आलसी इंसान का ही चुनाव करूँगा, क्योंकि वह आलसी इंसान कठिन काम को करने के लिए कोई आसान सा तरीका निकलेगा ।
    ~ Bill Gates
  • आप कभी मुझे भूल नहीं सकते क्योंकि यदि मैं आपकी सोच हूं और मैं कभी आपको छोड़ नहीं सकता ।Upload to Facebook
    आप कभी मुझे भूल नहीं सकते क्योंकि यदि मैं आपकी सोच हूं और मैं कभी आपको छोड़ नहीं सकता ।
    ~ A.A.Milne
  • हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से    महत्त्वपूर्ण हैं!Upload to Facebook
    हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्त्वपूर्ण हैं!
    ~ Abraham Lincoln
  • तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे|Upload to Facebook
    तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे|
    ~ A. P. J. Abdul Kalam
  • इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं|Upload to Facebook
    इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं|
    ~ Confucius