धन Hindi Quotes

  • अगर अमीर बनाना ही तुम्हारा एक मात्र लक्ष्य है ,तो तुम इसे कभी हासिल नहीं कर पाओगे​।
    ~ John D. Rockefeller
  • ​जहाँ बहुत बड़ी रकम की बात हो , वहाँ किसी पर भरोसा ना करना ही उचित है।Upload to Facebook
    ​जहाँ बहुत बड़ी रकम की बात हो , वहाँ किसी पर भरोसा ना करना ही उचित है।
    ~ Agatha Christie
  • ​दौलत की संतति ~ अहंकार, दिखावा, आडंबर, अभिमान, निर्दयता।

Upload to Facebook
    ​दौलत की संतति ~ अहंकार, दिखावा, आडंबर, अभिमान, निर्दयता।
    ~ Mark Twain
  • बजट, ​आपके संदेह ​की एक गणितीय पुष्टि​ है।
    ~ A. A. Latimer
  • ​​प्राप्त हुए धन का उपयोग करने में दो भूलें हुआ करती हैं, जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए। अपात्र को धन देना और सुपात्र को धन न देना।Upload to Facebook
    ​​प्राप्त हुए धन का उपयोग करने में दो भूलें हुआ करती हैं, जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए। अपात्र को धन देना और सुपात्र को धन न देना।
    ~ Veda Vyasa
  • ​केवल धन देने भर से संतुष्ट न हों, धन पर्याप्त नहीं है, वह पाया जा सकता है लेकिन उन्हें आपके प्रेम की आवश्यकता है, तो जहाँ भी आप जायें अपना प्रेम सबमे बांटे।Upload to Facebook
    ​केवल धन देने भर से संतुष्ट न हों, धन पर्याप्त नहीं है, वह पाया जा सकता है लेकिन उन्हें आपके प्रेम की आवश्यकता है, तो जहाँ भी आप जायें अपना प्रेम सबमे बांटे।
    ~ Mother Teresa
  • ​अमीर आदमी वह नहीं ​जिसके पास सबसे अधिक है, बल्कि वो है जिसकी जरूरतें कम है।Upload to Facebook
    ​अमीर आदमी वह नहीं ​जिसके पास सबसे अधिक है, बल्कि वो है जिसकी जरूरतें कम है।
    ~ Author Unknown
  • वक्त पैसे से ज्यादा मूल्यवान है, आप पैसे को जितना चाहे पा सकते है लेकिन समय आपको आपकी मर्जी से नहीं मिलता।
    ~ Jim Rohn
  • परेशानियां, अमीर और गरीब के पास उनकी दौलत के अनुसार ही आती है। जितनी दौलत बढ़ती जाएगी परेशानियों का आकर भी उसी अनुसार बढ़ता चला जाएगा।
    ~ Author Unknown
  • ​एक वो लोग ​होते ​हैं जिनके पास धन है और ​दूसरे ​वो जो अमीर है।
    ~ Coco Chanel