पप्पू: कल मैंने एक रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया। बंटी: फिर क्या हुआ? पप्पू: फिर मेरी पिटाई हुई। बंटी: किसने पीटा? पप्पू: सूरज की मम्मी ने यार। |
बंता: और भाई संता तुम्हारी बीवी के घुटने का दर्द ठीक हुआ कि नहीं? संता: हां यार डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया। बंता ने हैरानी से पूछा: अच्छा, कौन सी दवा से? संता: दवा वगैरह कुछ नहीं। बस, डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की |
टीचर: पप्पू तुम हर रोज़ लेट क्यों हो जाते हो? पप्पू: जी वो एक बोर्ड के कारण। टीचर: कैसा बोर्ड? पप्पू: रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है, "आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें"। |
मरीज़: डॉक्टर साहब, मेरी दो जगह से टांग टूट गयी है। मैं क्या करूँ? डॉक्टर: दोबारा उन जगहों पर कभी मत जाना। |
पठान ट्रेन की टिकट ले रहा था। पठान: बच्चों का आधा टिकट लगता है न? बुकिंग क्लर्क: हाँ अगर 12 से कम हैं तो। पठान: हाँ भाई मेरे तो अभी 5 ही हैं। |
टीचर: पप्पू तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? पप्पू: मैं बड़ा होकर अपने पापा की तरह बहुत पैसा कमाना चाहता हूँ। टीचर: तो तुम्हारे पापा के पास बहुत पैसे हैं? पप्पू: नहीं, पर वो भी बहुत पैसा कमाना चाहते हैं। |
पप्पू के स्कूल में आग लग गयी। सब बच्चे ख़ुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा, पर पप्पू उदास था। टीचर: क्या हुआ पप्पू, तुम उदास क्यों हो? पप्पू: टीचर, आप ज़िंदा कैसे बच गए? |
टीचर (पप्पू से): तुम जानवर हो जानवर। पप्पू: मालूम है। टीचर: वो कैसे? पप्पू: पापा मुझे उल्लू का पट्ठा, मम्मी मुझे गधा, दादा जी शेर का बेटा और दादी बंदर कहती है। |
टीचर: एक और एक कितने होते हैं? पप्पू: दो। टीचर: तीन करने हो तो? पप्पू: विवाह कर दो। टीचर: ग्यारह करने हो तो? पप्पू: निकाह कर दो। |
पप्पू: पापा, आप इंजीनियर कैसे बने? संता: उसके लिए बहुत दिमाग की जरुरत पड़ती है। पप्पू: इसीलिए तो पूछ रहा हूँ क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे इंजीनियर बने? |