कुछ रिश्ते इस जहान में ख़ास होते हैं; हवा के रुख से जिन के एहसास होते हैं; यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या हैं; दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं। |
हम शतरंज नही खेलते, क्योंकि... दुश्मनों की हमारे सामने बैठने की औकात नहीं, और दोस्तों के सामने हम चाल नही चलते। |
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं; अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं; आँखों से आँखें, हाथों से हाथ मिल जाते हैं; दिल से दिल, रूह से रूह मिल जाती है, जब तुमसे मिलते हैं। |
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं यह आस पाले; कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा। |
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता; शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता; किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में; यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता। |
सिर्फ इतना ही कहा है कि प्यार है तुमसे; जज़्बातों की कोई नुमाईश नहीं की; प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है; इससे ज्यादा तो कभी कोई गुज़ारिश नहीं की। |
क्या आप फेसबुक पर सेटिंग करना चाहते हैं? . . . . . . . . . . अगर हाँ तो स्क्रीन की बायीं ओर है बटन सेटिंग का वहाँ से करें। |
दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है; साथ उसके हर ख्वाहिश पूरी होती है; अगर मिले दोस्त ऐसा जो समझ जाये दिल की बात; फिर कहाँ कोई बात अधूरी होती है। |
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे; आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे; ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन; ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे। |
लोग झूठ कहते हैं कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं; हक़ीक़त तो यह है कि जब रिश्तों में दरारें पड़ती हैं तब दीवारें बनती हैं। |