दोस्ती कोई खोज नहीं होती; दोस्ती हर किसी से हर रोज़ नहीं होती; अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना; क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती। |
नहीं बन जाता कोई अपना यूँ हीं दिल लगाने से; करनी पड़ती है दुआ रब से किसी को पाने में; रखना संभाल कर ये रिश्ते अपने; टूट ना जायें ये किसी के बहकाने से। |
अगर ज़िद्द तुम्हारी रुठने की है; तो हमारी ज़िद्द भी तुम्हें मनाने की है; तुम लाख कोशिश करो हमसे दूर जाने की; हमारी कोशिश बस ये दूरियां मिटाने की है। |
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती; दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती; दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर; इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती। |
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें, आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें; ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया, वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें। |
बिखरे अश्कों के मोती हम पिरो न सके; तेरी याद में सारी रात सो न सके; मिट न जाये आँसुओं से याद; यही सोच कर हम रो न सके। |
इंतज़ार तो बहुत था हमें; लेकिन आये न वो कभी; हम तो बिन बुलाये भी आ जाते; अगर होता उन्हें भी इंतज़ार कभी। |
दूरियां होते हुए भी सफर वही रहता है; कोई साथ न हो पर हमसफ़र वही रहता है; बहुत मुश्किल है ये सफ़र मोहब्बत का; दूर होकर भी पास होने का एहसास वही रहता है। |
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम; दुनिया के ग़मों को भी जानते हैं हम; आप जैसे दोस्तों के ही सहारे; आज भी हँस कर जीना जानते हैं हम। |
सच बोलता हूँ तो रिश्ते टूट जाते हैं; झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ। |