जी हाँ, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कन्फर्म की और बताया की फिल्म का एक नॉन वल्गर सीक्वल बनाया जाएगा ताकि पूरा परिवार इसे एक साथ देख सके. प्रियदर्शन 'हंगामा' के अलावा 'हेरा - फेरी' , 'मालामाल - वीकली', 'चुपके - चुपके' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्में बना चुके हैं.
हंगामा 2 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की ' 6 साल से मैंने कोई हिंदी फिल्म डायरेक्ट नहीं की है, लेकिन अब मैं फुल ऑन कॉमेडी के साथ लौट रहा हूँ, लेकिन वल्गैरिटी और डबल मीनिंग के बगैर. हंगामा 2 मेरी बाकी फिल्मों की ही तरह साफ़ सुथिर पारिवारिक कॉमेडी होगी. मुझे मालूम है की हंगामा को रिलीज़ हुए 16 साल से ऊपर हो चुके हैं मगर लोग अब भी उसे भूल नहीं पाए हैं'.
हंगामा 2 हमें अगले साल देखने को मिलेगी. बता दें की फिलहाल सिर्फ इसका सीक्वल ही कन्फर्म हुआ है. इसमें पिछली फिल्म से कौन से कलाकार वापस नज़र आएँगे या कौन नहीं इस बात का अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. गौरतलब है की 6 करोड़ के बजट पर बनी हंगामा ने 20 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था.