कई दिनों से चर्चा चल रही है की 2019 की तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म थाडम का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अरुण विजय और विद्या प्रदीप दिखे थे और इसके हिन्दी रीमेक में सुनने में आ रहा था की सिद्धार्थ मल्होत्रा हमें लीड रोल में नज़र आ सकते हैं. अब इस फिल्म से जुडी एक नयी खबर आई है जिसके मुताबिक़ सिड के संग मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं.
जी हाँ, ऋतिक के साथ 'सुपर 30' और जॉन के साथ 'बाटला हाउस' जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी मृणाल ठाकुर हमें ख़बरों के अनुसार थाडम के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में दिखेंगी. बता दें की थाडम दो जुडवा व्यक्तियों की कहानी है जिनमे से एक मर्डरर है और पुलिस जब ये तलाशने में जुटती है की असली खूनी कौन है तो दुविधा में पड़ जाती है.
इस थ्रिलर मर्डर - मिस्ट्री में मृणाल ठाकुर हमें एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी जो की केस को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. हालांकि फिल्म का हिंदी में टाइटल क्या होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है मगर इसका निर्देशन करेंगे निर्देशन में इस फिल्म से कदम रखने जा रहे वर्धन केतकर और निर्माता होंगे मुराद खेतानी और भूषण कुमार. ये फिल्म इस साल 20 नवम्बर को रिलीज़ हो सकती है.
फिलहाल सिड अपनी आगामी फिल्म शेरशाह में व्यस्त हैं जिसमे वे हमें पहली बार किआरा अडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी शेरशाह में जावेद जाफरी और शिव पंडित भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, हीरू यश जोहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गाँधी. शेरशाह 3 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगी.
Thursday, March 12, 2020 13:35 IST