जी हाँ, कई फिल्मे अब डिजिटली ही रिलीज़ होने वाली हैं जो की बड़े बजट की फिल,ऑन के लिए नुक्सान कम करने का जरिया है और बजट कम है तो फायदा भी हो सकता है. हाल ही में सुनने को मिला की अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की 'संदीप और पिंकी फरार' भी अब ऑनलाइन रिलीज़ होगी और इस लिस्ट में आनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर की आगामी फिल्म 'खाली पीली' भी शामिल हो गयी है. हाल में सामने आई ख़बरों की मानी जाए तो इस फिल्म को ज़ी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए कह्रीद सकता है.
इसके साथ ही जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना भी डिजिटली ही रिलीज़ हो सकती है. गुंजन सक्सेना के लिए नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम के बीच तगड़ा कम्पटीशन था मगर खबर है की नेटफ्लिक्स ने यहाँ अमेज़न प्राइम को पटखनी दे दी है. गौरतलब है की लॉक'डाउन की वजह से फिल्म जगत काफी संकट में और कई फ़िल्में सिनेमाघर खुलने के बाद भी रिलीज़ डेट्स और स्क्रीन्स के लिए जंग करती दिखेंगी. ऐसे में अच्छा दाम मिलने पर निर्माता अपनी फिल्मों को डिजिटली रिलीज़ करने का फैसला ले रहे हैं.
बता दें की शरण शर्मा के निर्देशन में बनी 'गुंजन सक्सेना' भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमे जान्हवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी नज़र आएँगे. ये फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. वहीँ आनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' एक रोमांटिक - एक्शन फिल्म होगी जिसका निर्देशन किया है मकबूल खान ने और ये फिल्म 12 जून को रिलीज़ होनी है.