आनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' भी होगी डिजिटली रिलीज़?

Thursday, May 14, 2020 15:47 IST
By Santa Banta News Network
कोरोना वायरस के कारण फायदा तो दूर किस तरह अपना नुक्सान कम किया जाए या फिर किस तरह सिर्फ लागत ही वसूल कर ली जाए लोग इस पर विचार कर रहे हैं. बड़े बजट की बॉलीवुड फ़िल्में जहाँ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होंगी वहीँ छोटे बजट की फिल्मों के निर्माता अच्छी रकम मिलने पर अब अपनी फिल्मों को ओटीटी रिलीज़ देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुर्राना स्टारर 'गुलाबो - सिताबो' के अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने की खबर का ऐलान हुआ और अब एक और बहुचर्चित फिल्म डिजिटल की राह पर चल पड़ी है.

जी हाँ, बात हो रही है आनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर स्टारर आगामी रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'खाली पीली' की जो की हवा में उड़ रही ख़बरों की मानी जाए तो डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जाएगी. मकबूल खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 जून को रिलीज़ होनी थी मगर 12 जून को सिनेमाघर खुलने की कोई गुंजाइश नहीं है और इसीलिए खबर है की निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के साथ डील फाइनल कर ली है और ये फिल्म अब वहीँ रिलीज़ होगी.

जल्द ही इस बारे में साड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की जा सकती है. बता दें की खाली पीली से ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के फर्स्ट लुक काफी पहले सामने आया था जिसे देखने के बाद से फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए उत्सुक थे. इसके निर्माता हैं अली अब्बास ज़फ़र व हिमांशु में और फिल्म में जयदीप अहलावत, सतीश कौशिक व देशना दुग्गड़ भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT