एक न्यूज़पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक़ विद्युत् का इस बारे में कहा कि "मेरा अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने का सपना था, लेकिन मैं एक अच्छे कंटेंट के इंतजार में था. अभी हाल में मैंने पानी पर चलने की ट्रेनिंग पूरी की, मुझे लगा की यही परफेक्ट कंटेंट है शुरुआत करने के लिए ।" लॉकडाउन के समय जामवाल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को स्वस्थ रहने के फिटनेस टिप्स देते रहे , वह अपने यूट्यूब चैनल को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं। आइये देखते हैं, विद्युत जामवाल का वायरल वीडियो-
इस चैनल के माध्यम से 'जामवाल' न केवल शारीरिक फिटनेस से संबंधित कंटेंट अपलोड करेंगे, बल्कि मानसिक फिटनेस और डाइट संबंधित जानकारी भी लोगों के साथ साझा करेगें। अगर अभिनेता के फ़िल्मी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें ,तो यह आने वाले समय में फारुक कबीर निर्देशित फिल्म 'खुदा हाफ़िज़' में नजर आने वाले हैं ,यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर दिसम्बर 2020 में रिलीज हो सकती है। विद्युत जामवाल के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।