क्या नील नितिन मुकेश का करियर शाहरुख़-सैफ को 'शट-अप' कहने से हुआ बर्बाद

Tuesday, June 16, 2020 17:16 IST
By Santa Banta News Network
सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री की 'लॉबीइंग और 'नेपोटिस्म' पर एक बड़ी बहस शुरू हो गयी है| कई एक्टर्स के करियर बर्बाद होने का कारण पीछे इसी 'लॉबीइंग' को वजह बताया जा रहा है| इसी कड़ी में नया नाम एक्टर नील नितिन मुकेश का भी जुड़ गया है|

बॉलीवुड में 11 फिल्मों में काम करने वाले सुशांत ने करियर की इस ऊंचाई में मौत को क्यों चुना, इसका जवाब हर को तलाश रहा है| सुशांत के जाने के बाद कई एक्टर करियर बर्बाद होने के पीछे बॉलीवुड के बड़े नाम सामने आ रहे हैं| ऐसे ही एक और एक्टर नील नितिन मुकेश का भी नाम सामने आ रह है जो की इसी 'लॉबीइंग और 'नेपोटिस्म' का शिकार हुआ माना जा रहा हैं|

सोशल मीडिया पर नील नितिन मुकेश का एक पुराना वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमे सैफ और शाहरुख़ 'नील से पूछते है, कि नील नितिन मुकेश, ये सारे फर्स्ट नाम हैं, इसमें सरनेम कहाँ है| ये सुनते ही ऑडियंस हसने लगती है| इसके आगे शाहरुख़ कहते है कि 'हमारे सब के नाम के पीछे सरनेम है 'तुम्हारा क्यों नहीं| इस पर नील मुस्कराते हैं और कहते हैं की 'सर अच्छा सवाल है| ये तरीका नहीं है, आप ने देखा नहीं की मेरे साथ मेरे पिता बैठे हैं| आप ज‍िस तरह के सवाल पूछे रहे हैं वह काफी बेहुदे हैं और आप लोग अक्‍सर मेरे नाम पर मजाक बनाते हैं | मुझे माफ कीजिएगा लेकिन मैं इसे न‍िजी तौर पर एक बेइज्‍जती के तौर पर लेता हूं | मुझे लगता है कि ये सच में सही नहीं है और आपसे यही कहूंगा की शट अप. |

ये कहकर नील चुप हो जाते हैं लेकिन सैफ फ‍िर से पूछते हैं, 'लेकिन आपका सरनेम है क्‍या..' ये सुनते ही नील कहते हैं, 'मुझे लगता है मुझे सरनेम की जरूरत नहीं है| मैंने काफी मेहनत की है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए, कि आज मैं यहां शुरुआती 10 लाइनों में बैठा हूं और आप मुझसे सवाल पूछ रहे हैं| लेकिन मैं आपसे यही कहना चाहूंगा 'शट अप.'|

इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि इसी घटना के बाद नील न‍ितिन मुकेश का करियर बॉलीवुड में खत्‍म कर दिया गया और उन्‍हें फिल्‍में मिलनी बंद हो गईं|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT