संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर पूछा कि, "छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 7 फिल्में साइन की थी। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं। उनको सफल अभिनेता माना जाना लगा था| फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग स्तर पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि।'' हालांकि, संजय ने उन 7 फिल्मों के नाम का खुलासा नहीं किया और न ही बताया कि फिल्में किस प्रोडक्शन हाउस के अंडर में बन रही थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया। कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से सुशांत की अंतिम यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सके। सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम यात्रा में श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय और वरुण शर्मा जैसे सितारे शामिल हुए थे।