कोरोना महामारी के कारण मास्क पहनना और एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रखना अब सामान्य सा हो गया है | बहुत सारे लोग इन नियमों का पालन अच्छे से कर रहे हैं परन्तु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना बीमारी को मज़ाक में ले रहे हैं और वो मास्क पहनने जैसी जरूरी चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं | ऐसे लोगों के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कविता शेयर करते हुए संदेश दिया है|
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि
''कमला के कानों पर, विमला के कानों पर,
शर्मा के कानों पर , मिश्रा के कानों पर,
छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर,
रायपुर के रोमियो के, जबलपुर की जूलिएट के
अड़ोसी पड़ोसी के, मामा मौसी के,
चाची और ताई के, भतीजी और भाई के,
नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के,
सब के कानों पे एक ज़िम्मेदारी है,
और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं,
उसे बख़ूबी निभा रहे हैं,
फिर आप मास्क क्यूँ नहीं लगा रहे हैं ?
जनहित में जारी, कानों पे ज़िम्मेदारी ।।
देखिये पोस्ट -
अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' , और रूमी जाफरी निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं। उनके फैंस आने वाली सभी फिल्मों का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।
नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और
स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के ट्विस्ट में, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) एक मुश्किल दौर से गुजर
8 दिसंबर 2024 को आयोजित 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) ने टेलीविजन की उत्कृष्टता का शानदार जश्न मनाया। इस रात ने टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के प्रमुख सितारों को एक साथ
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 15', 'क्रिसमस कॉन्सर्ट' नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस एपिसोड में कई
स्टार प्लस का शो अनुपमा भारत के सबसे पसंदीदा शोज़ में से एक है, इसकी परिवारिक कहानियों, इमोशनल मोमेंट्स और किरदारों के गहरे इमोशनल आर्क्स की वजह से। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां