कैटरिना कैफ के जन्मदिन पर: जानिये उनके बारे में कुछ रोचक बातें

Thursday, July 16, 2020 17:23 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में अपना नाम शुमार कर चुकीं कैटरिना कैफ आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 जुलाई 1983 के दिन हौंगकौंग में हुआ था| बचपन में कटरीना का नाम "कटरीना टरकोट" रखा गया था पर भारत आने के बाद उन्हें लगा के "कैफ" "टरकोट" से आसन है इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदल कर कैटरिना कैफ रख लिया| अगर बात हो अभिनेत्री के बचपन की तो उनका बचपन कुछ आसन नहीं रहा, जब वह छोटी थीं तभी उनके पिता मोहम्मद कैफ उन्की माता सुज़ैन से अलग हो गए थे| कैटरिना की माँ जो एक वकील होने के साथ एक सोशल वर्कर थी, काफी मेहनत और लगाव के साथ अपने 8 बच्चों को पाल पोस कर सफलता की ऊंचाई को छूने लायक बनाया| फिर बाद में उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो गया था।

कैटरिना ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और ज़ीनत अमान जैसे दिग्गज स्टार्स थे। इसके बाद अदाकारा ने साउथ की फिल्मों में काम करने का सोचा और फ़िल्म मल्लिश्वरी में काम किया, इसमें उनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आए थे। फिर 2005 में रिलीज़ हुई डेविड धवन की रोमांटिक मूवी "मैंने प्यार क्यों किया" में अभिनेत्री को दुनिया ने खूब सराहा जिसमें सलमान और कटरीना की मुख्य भूमिका थी।

वैसे तो कैटरिना बॉलीवुड में एक आउटसाइडर हैं पर सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खुदको बॉलीवुड में स्थापित कर लिया। अब उन्हें बॉलीवुड में पूरे 17 साल हो चुके हैं जिसमें अभिनेत्री इंडस्ट्री के सभी बड़े बैनर्स और एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं|

अब अदाकारा अपनी आगामी फिल्म "सूर्यवंशी" में नज़र आयेंगी जो की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और उनके साथ मुख्या अभिनय में अक्षय कुमार भी होंगे| इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने ऐलान है की ये फिल्म 24 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी|
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT