बॉलीवुड में अपना नाम शुमार कर चुकीं कैटरिना कैफ आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 जुलाई 1983 के दिन हौंगकौंग में हुआ था| बचपन में कटरीना का नाम "कटरीना टरकोट" रखा गया था पर भारत आने के बाद उन्हें लगा के "कैफ" "टरकोट" से आसन है इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदल कर कैटरिना कैफ रख लिया| अगर बात हो अभिनेत्री के बचपन की तो उनका बचपन कुछ आसन नहीं रहा, जब वह छोटी थीं तभी उनके पिता मोहम्मद कैफ उन्की माता सुज़ैन से अलग हो गए थे| कैटरिना की माँ जो एक वकील होने के साथ एक सोशल वर्कर थी, काफी मेहनत और लगाव के साथ अपने 8 बच्चों को पाल पोस कर सफलता की ऊंचाई को छूने लायक बनाया| फिर बाद में उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो गया था।
कैटरिना ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और ज़ीनत अमान जैसे दिग्गज स्टार्स थे। इसके बाद अदाकारा ने साउथ की फिल्मों में काम करने का सोचा और फ़िल्म मल्लिश्वरी में काम किया, इसमें उनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आए थे। फिर 2005 में रिलीज़ हुई डेविड धवन की रोमांटिक मूवी "मैंने प्यार क्यों किया" में अभिनेत्री को दुनिया ने खूब सराहा जिसमें सलमान और कटरीना की मुख्य भूमिका थी।
वैसे तो कैटरिना बॉलीवुड में एक आउटसाइडर हैं पर सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खुदको बॉलीवुड में स्थापित कर लिया। अब उन्हें बॉलीवुड में पूरे 17 साल हो चुके हैं जिसमें अभिनेत्री इंडस्ट्री के सभी बड़े बैनर्स और एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं|
अब अदाकारा अपनी आगामी फिल्म "सूर्यवंशी" में नज़र आयेंगी जो की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और उनके साथ मुख्या अभिनय में अक्षय कुमार भी होंगे| इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने ऐलान है की ये फिल्म 24 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी|
Thursday, July 16, 2020 17:23 IST