जबसे भारत में कोरोना ने दस्तक दी है तभी से सोनू सूद, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सेलेब्रिटीज़ अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आ कर लोगों की मदद कर रहे हैं| अब इन देवता समान लोगों की सूची में "अदिति राव हैदरी" और "अमरीश कुमार" का नाम भी शामिल हो चुका हैं|
दरअसल अदिति ने बीते मंगलवार अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी| जिसमे उन्होंने कोरोंना से पीड़ित गरीब लोगों की मदद के लिए अपने फैन्स को आगे आने को कहा है| वह सबको एक सन्देश देते हुए लिखतीं हैं, "मै और अमरीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज स्पोंसर करने के लिए फण्ड इक्कठा कर रहे हैं| सिएमएफ के साथ मिलकर हमने दिल्ली में तीन प्राइवेट अस्पतालों के साथ टाई-अप किया है, हम पहले ऐसे लोगों की पहचान करेंगे जो कोरोना संक्रमित हैं और अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं; फिर हम ऐसे लोगों तक पहुँच कर उनका इलाज संभव करवाएँगे|" देखिये अदिति के इस पोस्ट को -
अदिति के इस पोस्ट जो जनता का खूब प्यार मिल रहा है, हर कोई अपनी तरफ से कुछ मदद करके अदिति के इस मुहिम का हिस्सा भी बनना चाह रहा है| अगर अभिनेत्री के फ़िल्मी सफ़र की बात करें तो वह रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित एक म्यस्ट्री-थ्रिलर ड्रामा फिल्म "द गर्ल ऑन द ट्रेन" में नज़र आने वालीं हैं| फिलहाल इस फिल्म के रिलीज़ डेट जारी नहीं हुई है पर इसके मेकर्स जल्दी ही इसकी घोषणा कर देंगे|