इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनू सूद ने कि जिन लोगों के सगे- सम्बन्धी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें बॉलीवुड में काम बड़े आसानी से मिल जाता है पर एक आउटसाइडर को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं| सोनू ने आगे यह कहा की, "जब इंडस्ट्री में कोई नया चेहरा आता है और बड़ा काम करता है तो हमें बहुत ख़ुशी होती है, पर जब कुछ इस तरह की घटनाएँ हो जातीं हैं तो हम सबका दिल टूट जाता है|"
सोनू ने आगे अपनी कहानी बताते हुए कहा, "जब मै मुंबई आया था तब मेरे पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री थी| मै तब ये सोचता था कि मेरे डिग्री के कारण मुझे काम और इज्ज़त मिलेगी, साथ इसके लोग मेरे से कुछ अलग तरीके से पेश आएंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, किसी समय में तो मुझे कुछ ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया|"
अभिनेता सोनू सूद की माने तो फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही होता है, हाँ बस कुछ समय बाद उसकी तकलीफें कम हो जाती हैं पर इतना सब झेल पाने के लिए न्यूकमर्स में मज़बूत इरादों का होना ज़रूरी है|
अब अगर सोनू के फ़िल्मी सफ़र की बात करें तो वह चन्द्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म "पृथ्वीराज" में नज़र आने वाले हैं| सूत्रों की माने तो इस फिल्म को इस साल दिवाली तक रिलीज़ किया जाएगा पर अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी है|