बॉलीवुड के सात बड़े कोरीयोग्राफर्स साथ दिखे ‘वेअर अ स्माइल ओवर योर मास्क’ गाने में

Thursday, August 06, 2020 10:30 IST
By Santa Banta News Network
दुनियाभर के कलाकारों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए बॉलीवुड के कोरीयोग्राफर्स इक्कठ्ठे हुए हैं। हाल ही में कोरीयोग्राफर फिरोज खान के निर्देशन में बना 'वेअर अ स्माइल ओवर युवर मास्क' यह गाना रिलीज हुआ हैं जिसमें बॉलीवुड जगत के सात बडे कोरीयोग्राफर्स ने मिलकर लोगों के चेहरें पर मुस्कुराहट लाने के लिए ठुमके लगायें हैं।

गणेश आचार्य, रेमो डिसूज़ा, बॉस्को मार्टिस, सबीना खान, लोंजिनेस फर्नांडीस, रुएल दौसान वरिंदनी, और फ़िरोज़ खान यह बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर इस वीडियो के जरीयें अपने फैन्स, और दुनियाभर के कलाकारों को महामारी से मायूस ना होते हुए उम्मीद ना छोडने का संदेश दे रहें हैं। मास्क में छिपे अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर .यह कलाकार फिरसे लोगों के दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस स्पेशल अनलोक गाने की कल्पना सुप्रसिध्द कोरीओग्राफर फिरोज खान की है। 'अभी तो पार्टी शूरू हुई है', 'माँ दा लाडला' (रीमिक्स) जैसे चार्टबस्टर गानों की डान्स स्टेप्स डिजाइन करनेवाले कोरीयोग्राफर फिरोज खान ने 'वेअर अ स्माइल ओवर युवर मास्क' इस गाने की पहल की हैं।

फिरोज कहतें हैं, ` एक कलाकार के तौर पर मुझे इस टेन्शन भरे माहौल में दुनियाभर के कलाकारों को और लोगों को कुछ संदेश देने का मन था। मेरी पत्नी जो बॉलीवुड में बतौर क्रिएटिव्ह निर्देशक काम करती हैं। उन्होंने मुझे सारे कोरीओग्राफर्स को लेकर कुछ सामाजिक संदेश देने की आयडिया बतायी। और फिर मैने इस गाने की पहल की। उम्मीद हैं, लोगों को इस 'न्यू नॉर्मल' में यह पहल प्रेरणा देंगीं। और निडर होकर वो अपने मास्क पर मुस्कान पहन कर आगे बढ़ेंगें!`

फ़िरोज़ कहते हैं कि, `मैंने दुनिया भर के कई कलाकार मित्रों और यूट्यूबर्स (अमेरिका, यूके, यूएई आदि) के साथ इस वीडियो को सांझा किया है। दुनिया भर में हर कोई पांच सेकंड की वीडियो क्लिप या उनके नाम का उल्लेख करते हुए एक तस्वीर पोस्ट करेगा। अपनें मित्रों और परिजनों को टैग करते हुए उन्हें अपने मास्क पर मुस्कान पहनने और इस श्रृंखला में शामिल होने के लिए कहेंगा।`

सात बडे बॉलीवुड कोरियोग्राफरों को एक साथ लाना कठिन काम था, लेकिन फिरोज की टीम के शोएब खान, धीरेंद्र खण्डेलवाल, जीत वाघ और एडिटर पंकज भोरे इन चारों ने मिलकर यह कर दिखाया। देखिये विडियो -

गली बॉय, वॉर, दंगल और बी-टाउन के कई और फुट टैपिंग नंबर्स के लिए जाने जाते कोरियोग्राफ़र बॉस्को मार्टिस कहतें हैं, ` बतौर कोरीयोग्राफर्स हमें लोगों का मनोरंजन करतें हुए अपने डान्स स्टेप्स के जरीए उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लानी होती हैं। मेरे भाई फिरोज खान ने भावनात्मक और रचनात्मक रूप से यह वीडियो के जरीये एक शानदार पहल की हैं।`

अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए 'जय हो' ट्रैक को कोरियोग्राफ करने के लिए प्रसिद्ध रहें लॉन्गिनस फर्नांडिस ने कहा, "यह पहल लोगों को सक्षम रूप से आगे बढने के लिए और चेहरों पर मुस्कुराहट लेकर आगे चलने के लिए की गयी एक कोशीश हैं। फिरोज प्रतिभाशाली कोरीयोग्राफर हैं, जो इस तरह की पहल कर सकतें हैं।`

सुप्रसिध्द कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यह कल्पना बेहद पसंद आयी। इसी लिए वह तुरंत इस वीडियो का हिस्सा बनें। गणेश कहतें हैं, `फिरोज द्वारा एक बहुत ही सुंदर विचार और पहल है। एक लंबे समय के लिए मास्क अब हमारे जीवन का हिस्सा होगा। मास्क पहनने के बाद निश्चित रूप से हमारी मुस्कुराहट छिपनेवाली हैं। और यह पहल निश्चित रूप से लोगों को अपने मास्क पर मुस्कान लाने के लिए प्रोत्साहन देती हैं। मुझे यह अनुठी कल्पना बेहद पसंद आयी।`

कोरीयोग्राफर शबीना खान कहती हैं, `एक गाने में इतने सारे कोरीयोग्राफर्स को लेकर आने का खयाल बेहद अच्छा था। इन सभी कोरीयोग्राफर्स ने अपने करीयर में बडे लोकप्रिय गाने दिये हैं। और 'वेअर अ स्माइल ओवर युवर मास्क' जैसा खूबसूरत संदेश कोरीयोग्राफर्स से आना तो लाजमी हैं।`

कोरियोग्राफर रूएल दौसन कहते हैं, `हम सभी कोरीयोग्राफर्स मेरे भाई फिरोज खान की इस पहल में एक साथ हैं। आईय़ें, एक साथ मिलकर अपने मास्क पर मुस्कुराहट ले आयें।`
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT