बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में बेयर ग्रिल्स के साथ मिलकर भारतीय सेना की तरह "इंटू द वाइल्ड" शो में खतरों का सामना किया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो पर अक्षय पेड़ों से उतरते हुए बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल के अंदर मगरमच्छों से भरी नदी पार करके पंहुचे थे| अक्षय कुमार की फिटनेस और खतरों के सामने उनके चेहरे की स्माइल को देखकर बेयर काफी खुश नजर आए थे |
खतरों के सामने अक्षय कुमार का हौसला बढ़ाने के लिए बेयर ग्रिल्स ने उन्हें ट्विंकल खन्ना, सुनील शेट्टी और कटरीना कैफ के मैसेज अपने आई पैड से दिखाए थे| ट्विंकल ने अपने संदेश में कहा कि अगर खतरों का सामना करना हो तो वे आंख बंद करके अक्षय पर भरोसा कर सकती हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने अक्षय को सुझाव दिया कि वह खुद खिलाड़ी ना बनें और बेयर की बात ध्यान पूर्वक सुनें| उन्होंने आगे कहा कि तुम बहुत बहादुर हो और मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम अपना समय एन्जॉय करोगे|
शो के दौरान अक्षय और बेयर ग्रिल्ल्स एक साथ कई एडवेंचर करते दिखे | दोनों ने मगरमच्छों से भरे तालाब को रस्सी की मदद से पार किया साथ ही अक्षय ने हाथी के गोबर के पानी से बनी चाय का भी आनंद लिया था| बेयर ग्रिल्स ने अंत में अक्षय की काफी तारीफ की, वहीं दूसरी और अक्षय कुमार ने बताया कि वे बेयर से जलते हैं क्योंकि वह एक हफ्ते ऐसे एडवेंचर का मज़ा लेते रहते हैं|
शो के अंत में अक्षय ने अपनी इस एडवेंचर ट्रिप के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैंने खूब एन्जॉय किया, जंगली हाथियों का सामना किया, एक मगरमच्छों से भरी नदी को भी पार किया| बात करें फ़िल्मी परदे की तो अक्षय हमें जल्द राघव लॉरेन्स की हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम में किआरा अडवाणी के साथ नज़र आने वाले हैं जो की डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी |

Tuesday, September 15, 2020 13:22 IST