बॉलिवुड ड्रग कनेक्शन में आज शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रकुलप्रीत एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच चुकी हैं, सूत्रों की मानें तो उनके साथ ही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद से भी पूछताछ होनी है। एनसीबी सबसे पहले रकुलप्रीत से पूछताछ करेगी, उन्हें गुरुवार को ही पूछताछ के लिए आना था, लेकिन रकुलप्रीत की टीम ने कहा था कि उन्हें समय पर समन नहीं मिला था। इसलिए वह अब शुक्रवार को यानि आज पूछताछ के लिए पहुंची हैं। बता दें कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा से दोपहर को पूछताछ होनी है।
सूत्रों की मानें तो धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद के घर से भी नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग्स बरामद किए हैं। एनसीबी की टीम अब उनसे नही पूछताछ कर रही है, क्षितिज को गुरुवार को ही पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, जिसके बाद सुबह एनसीबी की एक टीम उन्हें घर से उठा ले गई थी। वहां छापेमारी में उनके घर से ड्रग्स बरामद हुआ। एनसीबी की टीम क्षितिज को गेस्टहाउस लेकर आई है और अब उनसे पूछताछ हो रही है।
रकुलप्रीत सिंह करीब 10:30 बजे एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच गई हैं। उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है, रकुलप्रीत सिंह को 11 बजे पूछताछ के लिए पहुंचना था| लेकिन वह समय से आधे घंटे पहले ही गेस्टहाउस पहुंच गईं। सुशांत केस की जांच के लिए बनी नारकोटिक्स ब्यूरो की एसआईटी टीम रकुलप्रीत से पूछताछ कर रही है। केपीएस मल्होत्रा इस पूछताछ को लीड कर रहे हैं।
रकुलप्रीत का नाम रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था, कई ड्रग्स चैट में रकुलप्रीत का नाम आया है। रकुलप्रीत के बाद अब शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ होनी है। रकुलप्रीत की टीम ने गुरुवार को समन नहीं मिलने का हवाला दिया था, जिसे एनसीबी ने 'बहाना' करार दिया था। रकुलप्रीत के घर पहुंचकर गुरुवार को एनसीबी के अधिकारीयों ने समन की हार्डकॉपी भी पहुंचाई थी। इसके बाद देर शाम रकुलप्रीत हैदराबाद से मुंबई पहुंची थी।
दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी शुक्रवार को दोपहर बाद पूछताछ करेगी। करिश्मा और दीपिका की ड्रग चैट में सीधे तौर पर वेड और हैश जैसे ड्रग का जिक्र है। करिश्मा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं, इसी कंपनी से जया साहा और श्रुति मोदी भी जुड़ी हैं। ऐसे में करिश्मा से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। श्रुति मोदी और जया साहा भी क्वान के साथ काम करती हैं। ऐसे में करिश्मा से ड्रग सम्पर्क में कई और बड़े ऐक्टर्स के नाम का खुलासा हो सकता है।
रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स में टैलंट मैनेजर जया साहा का नाम भी था। इसके बाद एनसीबी ने जया से कई राउंड पूछताछ की, जिसमें बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स के नाम सामने आए। जया साहा पर इन ऐक्टर्स को ड्रग उपलब्ध कराने का भी आरोप है। अब तक सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत, दीपिका पादुकोण और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम सामने आ चुके हैं। इन पर ड्रग्स लेने का आरोप है, सिमोन खंबाटा से एनसीबी शुक्रवार को पूछताछ कर चुकी है।
Friday, September 25, 2020 17:17 IST