सोशल मीडिया पर वह आए दिन ट्रोल होते रहते हैं, कंगना ने उन पर बॉलीवुड में खेमेबाजी करने का आरोप लगाया है और उन्हें बॉलीवुड माफिया तक बताया है| हाल ही में करण ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए सुशांत केस में आए ड्रग एंगल से अपना पला छाड़ लिया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह मामले की जांच में एनसीबी ने कई बॉलीवुड हस्तियों को तलब किया है| इसमें वह लोग भी शामिल हैं, जो किसी-न-किसी रूप से धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं| करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं, उनके प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज प्रसाद से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है| खबर है कि एनसीबी ने क्षितिज से करण जौहर की पार्टी के बारे में सवाल-जवाब किए थे| इससे जांच की सुई करण की ओर मुड़ती दिख रही है, माना जा रहा है कि क्षितिज कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थे|
मीडिया खबरों के मुताबिक करण जौहर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने 2019 में अपने घर पर एक ड्रग पार्टी आयोजित की थी| इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वर्तमान समय में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें करण के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं| इस पार्टी को लेकर करण जौहर ने देर रात एक बयान जारी किया है, इसमें वह कहते हैं कि, "कुछ न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत और भ्रामक खबर दिखा रहे हैं कि 28 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर आयोजित हुई एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन हुआ था| मैंने पहले ही 2019 में यह स्पष्ट कर दिया था कि मुझ पर लगे यह आरोप झूठे थे, आज मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण मुहिम चल रही है| मैं फिर से दोहराता हूँ कि मुझ पर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं, पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया थ| मैं बताना चाहता हूं कि मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और न ही ऐसे किसी नशीले पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देता हूँ'| देखिये -
— Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020
अंत में करण ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया विकृत और झूठे आरोप मेरे उपर मढ़ रही है| मुझे उम्मीद है कि मीडिया के लोग संयम बरतेंगे, वरना मेरे पास इन गलत आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा| बता दें कि एनसीबी ने बीते शुक्रवार को क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ काम कर चुके असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया था| खबरों की मानें तो एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया है|