बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद सिनेमाघर 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। सिनेमाघर बंद होने के कारण कई फिल्में रिलीज़ नहीं हो पाई, जो अब रिलीज़ होनी है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' शामिल है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सूर्यवंशी' फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब इस फिल्म को अगले साल तक पोस्टपोन कर दिया गया है|
मीडिया खबरों की मानें तो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' अब अगले साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर रिलीज़ की जा सकती है| माना जा रहा है कि, फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। पहले प्रोडक्शन हाउस ने इस दिवाली की तारीख तय की थी, लेकिन समय से सिनेमाघर नहीं खुल पाए इसलिए अब उन्होंने इस फिल्म की रिलीज़ डेट को और आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
आपको बता दें कि, 15 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिली हैं। जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में अब भी सिनेमाघर बंद रहेंगे। सिनेमाघर में सबसे पहले विवेक ओबेरॉय की 'पीएम नरेंद्र मोदी' को रिलीज़ किया जाएगा। इसके अगले ही दिन 16 अक्टूबर को 'खाली पीली' रिलीज़ की जाएगी। इसके बाद किआरा आडवाणी की 'इंदू की जवानी' को भी थिएटर में लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।