बता दें कि बिग बॉस 14 के पहले कैप्टन निशांत मलकानी बने थे, डॉल वाले टास्क में बेहतरीन खेल दिखाते हुए उन्होंने घर कि कप्तानी हांसिल कि थी| लेकिन सिर्फ एक ही दिन बाद उनसे वो कैप्टेंसी भी छिन ली गई और बिग बॉस ने उन पर लापरवाह होने का आरोप भी लगाया| लेकिन एक बात जो सभी को हैरान कर गई थी वो था अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का गेम प्लान, दोनों की शानदार रणनीति दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर है|
बीते एपिसोड में ही निशांत के हाथ से घर कि कप्तानी चली गई हैं, लेकिन इसका फायदा अभिनव और रुबीना ने अपनी जबर्दस्त रणनीति से उठाया| जैसी ही बिग बॉस ने अपना फैसला सुनाया, अभिनव और रुबीना ने इस मुद्दे पर चर्चा की, दोनों ने यही बोला कि निक्की और जान को तो बिग बॉस के घर नियम के बारे में पहले से पता था|
अभिनव ने निशांत को बोला था- भाई निक्की और जान ने तो सारे सीजन देखे हैं, उन्हें तो ये सब पता था| सवाल ये है कि उन्होंने इस बारे में तुम्हें क्यों नहीं बताया, अब या तो उन्होंने जानबूझकर नहीं बताया या फिर उन्हें इस बारे में कुछ पता नही था| अब अभिनव कि इस बात पर निशांत ने कोई जवाब नही दिया था, लेकिन उनके मन में ये बात जरूर बैठ गई है कि जान और निक्की ने उसके साथ धोखा किया है|
ये कोई नई बात नही है बिग बॉस के घर में समय समय पर लोगों के रिश्ते बदलते रहते हैं| क्या अब निशांत, जान और निक्की की दोस्ती में भी दरार आने वाली है, कैप्टेंसी टास्क में वैसे भी इस टीम का आपसी कॉर्डिनेशन नही था, निक्की ने तो उस समय अपने सभी दोस्तों को भी फेक बता दिया था| अब जब निशांत से उनकी कप्तानी छीन ली गई है तो हो सकता हैं कि निक्की, जान और निशांत कि दोस्ती में दरार आ जाए|

Saturday, October 24, 2020 14:41 IST