बिग बॉस 14: 21वां दिन- निशांत मलकानी ने धोया कैप्टेंसी से हाथ

Saturday, October 24, 2020 14:41 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि बिग बॉस 14 के पहले कैप्टन निशांत मलकानी बने थे, डॉल वाले टास्क में बेहतरीन खेल दिखाते हुए उन्होंने घर कि कप्तानी हांसिल कि थी| लेकिन सिर्फ एक ही दिन बाद उनसे वो कैप्टेंसी भी छिन ली गई और बिग बॉस ने उन पर लापरवाह होने का आरोप भी लगाया| लेकिन एक बात जो सभी को हैरान कर गई थी वो था अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का गेम प्लान, दोनों की शानदार रणनीति दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर है|

बीते एपिसोड में ही निशांत के हाथ से घर कि कप्तानी चली गई हैं, लेकिन इसका फायदा अभिनव और रुबीना ने अपनी जबर्दस्त रणनीति से उठाया| जैसी ही बिग बॉस ने अपना फैसला सुनाया, अभिनव और रुबीना ने इस मुद्दे पर चर्चा की, दोनों ने यही बोला कि निक्की और जान को तो बिग बॉस के घर नियम के बारे में पहले से पता था|

अभिनव ने निशांत को बोला था- भाई निक्की और जान ने तो सारे सीजन देखे हैं, उन्हें तो ये सब पता था| सवाल ये है कि उन्होंने इस बारे में तुम्हें क्यों नहीं बताया, अब या तो उन्होंने जानबूझकर नहीं बताया या फिर उन्हें इस बारे में कुछ पता नही था| अब अभिनव कि इस बात पर निशांत ने कोई जवाब नही दिया था, लेकिन उनके मन में ये बात जरूर बैठ गई है कि जान और निक्की ने उसके साथ धोखा किया है|

ये कोई नई बात नही है बिग बॉस के घर में समय समय पर लोगों के रिश्ते बदलते रहते हैं| क्या अब निशांत, जान और निक्की की दोस्ती में भी दरार आने वाली है, कैप्टेंसी टास्क में वैसे भी इस टीम का आपसी कॉर्डिनेशन नही था, निक्की ने तो उस समय अपने सभी दोस्तों को भी फेक बता दिया था| अब जब निशांत से उनकी कप्तानी छीन ली गई है तो हो सकता हैं कि निक्की, जान और निशांत कि दोस्ती में दरार आ जाए|
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT