इस साल की शुरुआत में ही निर्देशक पवन कृपलानी अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी भूत पुलिस की शूटिंग शुरू करना चाहते थे मगर फिर कोरोना ने दस्तक दि और पूरी दुनिया के साथ इस फिल्म की रफ़्तार भी थम के रह गयी | मगर अब फिल्म फिर एक बार फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है और हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने हिमाचल में भूत पुलिस की शूटिंग शुरू होगी |
खबर के अनुसार सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फ़र्नांडेज़ और यामी गौतम की भूत पुलिस का पहला स्केड्यूल हिमाचल के धरमशाला में शुरू किया जाएगा जिसके बाद इसका कुछ हिस्सा डलहौज़ी और पालमपुर में भी शूट किया जाएगा | फिलहाल फिल्म का एक छोटा हिस्सा ही शूट किया जाएगा जिसके बाद जनवरी में शूटिंग दोबारा शुरू होगी |
बता दें की ये पहला मौका होगा जब सैफ अली खान , अर्जुन कपूर, जैकलीन फ़र्नांडेज़, और यामी गौतम एक साथ काम करने जा रहे हैं | निर्देशक पवन कृपलानी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा "ऐसे हालात शूटिंग करना रिस्क तो है मगर हम घर पर भी कब तक ही बैठ पाएंगे" | बता दें की भूत पुलिस में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हमें भूत पकड़ते हुए नज़र आएँगे जिसे लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं |
Saturday, October 24, 2020 17:36 IST