हाउसफुल 4 में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद कृति सेनन और अक्षय कुमार अब फिर से सिल्वर स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं अपनी आगामी फिल्म बच्चन पाण्डेय में | फरहाद समजी के निर्देशन में बनने वाली बच्चन पाण्डेय तमिल फिल्म जिगरठंडा का रीमेक है जिससे अक्षय का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही फैन्स फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और अब फिल्म में कृति किस किरदार में दिखेंगी ये बात भी सामने आ गयी है |
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बच्चन पाण्डेय में कृति सेनन एक फिल्म डायरेक्टर का किरदार निभाती हुई दिखेंगी | फिल्म में उनके किरदार की मुलाकात अपनी रिसर्च के दौरान एक गैंगस्टर बच्चन पाण्डेय यानी अक्षय कुमार से होती है जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है | बता दें की बच्चन पाण्डेय इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण ऐसा हो नही पाया, फिल्म की नयी रिलीज़ डेट है 22 जनवरी 2021 |
इसके अलावा कृति हमें लक्ष्मण उटेकर की ड्रामा फिल्म मिमी में भी पंकज त्रिपाठी, साईं ताम्हनकर, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक के साथ नज़र आएंगी | वहीँ अक्षय कुमार की अगली रिलीज़ है रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 11 साल के बाद कैटरिना कैफ के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे | फ़िलहाल सूर्यवंशी की नयी रिलीज़ डेट का ऐलान नही हुआ है मगर सूत्रों के मुताबिक़ ये 2021 की पहली तिमाही में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है|

Thursday, November 12, 2020 11:31 IST