राम सेतु की घोषणा अक्षय कुमार ने दिवाली पर की थी जिसमे वे एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में दिखेंगे जो इस बात पर रीसर्च करता है की आखिर राम सेतु एक मिथक या सच| फिल्म के पहले पोस्टर में अक्षय लम्बे बालों में एक अलग ही रूप में नज़र आ रहे हैं जिसे देख कर ही इस फिल्म के लिए फैन्स की उत्सुकता काफी बढ़ गयी थी| अब खबर है की इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने की परमिशन भी अक्षय को मिल गयी है|
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदेश में 1000 एकड़ की फिल्म सिटी बनाने को लेकर कई फिल्म निर्देशकों और कलाकारों से बात की थी| इसी दौरान वे अक्षय कुमार से भी मिले और अक्षय ने इस मौके पर उनसे राम सेतु की कहने को लेकर भी चर्चा की जहाँ मुख्यमंत्री ने उन्हें अयोध्या में शूट करने को लेकर हरी झंडी दिखा दी|
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मा ये चाहते हैं की राम सेतु को एक असली टच देने के लिए फिल्म की शूटिंग भी रियल लोकेशंस पर की जाए| इसीलिए अयोध्या जो की भगवान राम की जन्मभूमि है वहां भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी| बता दें की पृथ्वीराज और अतरंगी के बाद अक्षय रक्षा बंधन की शूटिंग शुरू करेंगे जिसके ख़त्म करने के बाद वे अगस्त 2021 में रामम सेतु पर काम शुरू करेंगे|