रकुल प्रीत सिंह के इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स इस आंकड़े के पार!

Wednesday, December 23, 2020 15:48 IST
By Santa Banta News Network
2014 में बॉलीवुड में फिल्म "यारियां" से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह आज बी-टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं| बीते सालों में "दे दे प्यार दे" और "मरजावां" जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से फैन्स और क्रिटिक्स दोनों को इम्प्रेस करने वाली ये अभिनेत्री की सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी एक जाना-माना नाम हैं|

यही कारण है की उनके चाहनेवालों की संख्या भी दिक् प्रतिदिन बढती ही जाती है और इसलिए अब राकुल ने इन्स्टाग्राम पर एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है| राकुल ने आज इन्स्टाग्राम पर 16 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है| इस बात से राकुल और उनके चाहनेवाले दोनों ही काफी खुश हैं और इसे सेलिब्रेट करने के लिए राकुल ने एक विडियो शेयर किया जिसमें वे हाथ 16 नंबर पकड़े हुए काफी खुश दिख रही हैं| देखिए पोस्ट-



फ़िल्मी परदे पर राकुल आखिर बार हमें इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई फिल्म शिमला मिर्ची में राजकुमार राव और हेमा मालिनी के साथ नज़र आई थी| फिल्म कई साल से अटकी हुई थी और ऐसे में रिलीज़ होने पे बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं कर पाई| बड़े परदे पर आगे रकुल हमें लक्ष्य राज आनंद की एक्शन फिल्म "अटैक" में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगी| इसके अलावा वे हमें अगले साल काश्वी नायर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म "सरदार एंड ग्रैंडसन' में अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता के साथ नज़र आएंगी| ये फिल्म एक कोर्स-बॉर्डर लव स्टोरी होगी जिसमें पहली बार अर्जुन और रकुल साथ काम कर रहे हैं| साथ ही रकुल न हाला ही में अजय देवगन के निर्देशन में बनने जा रही आगामी फिल्म मेडे भी साइन की है जिसमें वे अजय, अमिताभ बच्चन और अंगीरा धर भी नज़र आएँगे|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025