फिल्म थलाइवी के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल पर एमजीआर के रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक जारी किया गया| पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया की "तमिल नाडू के सबसे चहेते राजनैतिक नेता एमजीआर की पुण्यतिथि पर, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पेश है थलाइवी से उनके रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक"| देखी पोस्टर-
बता दें की एमजीआर का पूरा नाम मरुथुर गोपालन रामचंद्रन था और उनका जन्म 17 जनवरी 1917 को ब्रिटिश सिलॉन यानी आज के श्री लंका में हुआ था| गरीबी में पले-बड़े एमजीआर ने बचपन में स्कूल में ड्रामा ट्रूप ज्वाइन कर लिया था और वहीँ से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी| उनकी डेब्यू फिल्म थी सटी लीलावती मगर उन्हें प्रसिद्धि मिली 1950 में रिलीज़ हुई फिल्म मंतिरी कुमारी से जिसके बाद उन्होंने आने वाले ३ दशाकोण तक तमिल सिनेमा पर राज किया| एमजीआर गाँधीजी के सिद्धांतों से काफी प्रेरित थे और इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन की थी जिसका हिस्सा वे 1953 तक रहे|
1953 में उन्होंने डीएमके (DMK) जॉइन की और एक राष्ट्रवादी रवैय्या अपनाया| अभिनेता होने के कारण एमजीआर की पॉपुलैरिटी से पार्टी को काफी फायदा हुआ और 1967 में वे पहली बार विधयाक बने| 1972 में डीएमके में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जब एमजीआर ने आवाज़ उठायी तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया| इसके बाद एमजीआर ने अपनी खुद की पार्टी की स्थापना की जिसका नामथा एआईएडीएमके (AIADMK)|
1972 से 1977 तक एमजीआर ने अपनी फिल्मों के ज़रिये अपनी पार्टी की विचारधारा का फैलाव किया और 1977 के विधान सभा चुनावों में एमजीआर की पार्टी के गठबंधन को 234 में 144 सीटें प्राप्त हुई और वे पहली बार तमिल नाडू के मुख्यमंत्री बने| 1977 से 1987 तक उनकी मृत्यु होने तक एमजीआर तमिल नाडू के मुख्यमंत्री रहे| तमिल नाडू के राजनैतिक इतिहास में एमजीआर सबसे बड़े नामों में से एक है| ए एल विजय की फिल्म थलाइवी में जयललिता के रूप में कंगना रानौत के साथ एमजीआर का किरदार अरविन्द स्वामी निभाते दिखेंगे| ये फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में हमें सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|