थलाइवी से एमजीआर के रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक जारी!

Thursday, December 24, 2020 11:25 IST
By Santa Banta News Network
कंगना रानौत की आगामी पोलिटिकल-ड्रामा फिल्म थलाइवी फिलहाल बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है| फिल्म में कंगना हमें पूर्व अभिनेत्री और तमिल नाडू की मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के किरदार में नज़र आएंगी और फर्स्ट लुक ने भी फैन्स में काफी उत्सुकता जगाई थी| अब फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह और बढ़ने वाला है क्यूंकि थलाइवी से अब एमजीआर के किरदार में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है|

फिल्म थलाइवी के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल पर एमजीआर के रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक जारी किया गया| पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया की "तमिल नाडू के सबसे चहेते राजनैतिक नेता एमजीआर की पुण्यतिथि पर, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पेश है थलाइवी से उनके रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक"| देखी पोस्टर-



बता दें की एमजीआर का पूरा नाम मरुथुर गोपालन रामचंद्रन था और उनका जन्म 17 जनवरी 1917 को ब्रिटिश सिलॉन यानी आज के श्री लंका में हुआ था| गरीबी में पले-बड़े एमजीआर ने बचपन में स्कूल में ड्रामा ट्रूप ज्वाइन कर लिया था और वहीँ से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी| उनकी डेब्यू फिल्म थी सटी लीलावती मगर उन्हें प्रसिद्धि मिली 1950 में रिलीज़ हुई फिल्म मंतिरी कुमारी से जिसके बाद उन्होंने आने वाले ३ दशाकोण तक तमिल सिनेमा पर राज किया| एमजीआर गाँधीजी के सिद्धांतों से काफी प्रेरित थे और इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन की थी जिसका हिस्सा वे 1953 तक रहे|

1953 में उन्होंने डीएमके (DMK) जॉइन की और एक राष्ट्रवादी रवैय्या अपनाया| अभिनेता होने के कारण एमजीआर की पॉपुलैरिटी से पार्टी को काफी फायदा हुआ और 1967 में वे पहली बार विधयाक बने| 1972 में डीएमके में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जब एमजीआर ने आवाज़ उठायी तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया| इसके बाद एमजीआर ने अपनी खुद की पार्टी की स्थापना की जिसका नामथा एआईएडीएमके (AIADMK)|

1972 से 1977 तक एमजीआर ने अपनी फिल्मों के ज़रिये अपनी पार्टी की विचारधारा का फैलाव किया और 1977 के विधान सभा चुनावों में एमजीआर की पार्टी के गठबंधन को 234 में 144 सीटें प्राप्त हुई और वे पहली बार तमिल नाडू के मुख्यमंत्री बने| 1977 से 1987 तक उनकी मृत्यु होने तक एमजीआर तमिल नाडू के मुख्यमंत्री रहे| तमिल नाडू के राजनैतिक इतिहास में एमजीआर सबसे बड़े नामों में से एक है| ए एल विजय की फिल्म थलाइवी में जयललिता के रूप में कंगना रानौत के साथ एमजीआर का किरदार अरविन्द स्वामी निभाते दिखेंगे| ये फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में हमें सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
कार्तिक आर्यन पुरुषों के लिए लेकर आए हैं- ज्वेलरी का एक नया और अद्भुत स्टॉक!

भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल चेन में से एक सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने बॉलीवुड के युवा सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को अपने पुरुषों के आभूषण रेंज- अहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने की घोषणा करते

Tuesday, October 29, 2024
आमिर खान की बहन निखत नए शो 'दीवानियत' में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका!

स्टार प्लस अपने दिलचस्प और एंगेज कंटेंट के लिए जाना जाता है, जो गहरी भावनाओं के जरिए दर्शकों से जुड़ते हैं। चैनल के पास ऐसे शो का एक बेहतरीन सिलेक्शन है, जो न साफ एंटरटेनमेंट करने का लक्ष्य रखते हैं बल्कि खास

Tuesday, October 29, 2024
दिवाली 2024 बॉक्स ऑफिस: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' 'भूल भुलैया 3' से आगे बढ़ी!

जैसे-जैसे दिवाली 2024 नजदीक आ रही है, बॉलीवुड के प्रशंसक दो प्रमुख फ्रैंचाइज़ फिल्मों: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के बीच बॉक्स ऑफिस पर होने वाली धमाकेदार

Saturday, October 26, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT