हिंदी सिनेमा के स्टार अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'भारत' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ उनके पिता की भूमिका निभा चुके हैं| अब खबर आ रही है कि वह सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में उनके बॉस का किरदार निभाते दिखाई देंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद फिल्म की बाकि शूटिंग की गई है| जैकी श्रॉफ की सेहत को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने उनके कुछ सीन मुंबई के एक स्टूडियों में शूट करवाए हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल भी पूरा कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सलमान खान फिल्म इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ साझा की थी, इसमें सलमान रैप फॉर राधे कहते नज़र आए थे|
बता दे कि इस फिल्म के साथ ही सलमान खान एक बार फिर दिशा पाटनी के साथ काम कर रहे हैं| इससे पहले दिशा और सलमान फिल्म 'भारत' में नज़र आ चुके हैं| फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे| यह तीसरा मौका होगा जब सलमान और रणदीप एक साथ काम करेगें इससे पहले दोनों एक साथ किक और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं|
फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ वॉन्टेड और दबंग 3 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं| यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज़ डेट को बढ़ा दिया गया था| सूत्रों की मानें तो अब इसको सलमान अगले साल ईद पर लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं|
Saturday, December 26, 2020 17:24 IST