अभी-अभी खबर मिली है कि बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान और सोहेल खान के खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। खबरों की मानें तो दोनों पर कोरोना गाइडलाइंस को तोड़ने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद अधिकारीयों ने दोनों अभिनेताओं और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली है।
खबरों के मुताबिक ये सभी 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई आए थे और इन्होंने आते ही बीएमसी को कहा था कि वह खुद को ताज होटल में क्वारनटीन कर लेंगे| परन्तु ऐसा नही हुआ और ये सभी बांद्रा स्थित अपने घर चले गए, इसी वजह से सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। बता दें कि भले ही वर्तमान समय में कोरोना वायरस का कहर कम हो गया हो लेकिन इससे बचाव के लिए अब भी सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
कुछ समय पहले मुंबई के एक क्लब में देर रात तक पार्टी कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा और सुजैन खान को पुलिस ने कोविड नियम तोड़ने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था| बाद में इन सभी को पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया, इनके खिलाफ कोविड नियमों को तोड़ते हुए भीड़ जमा करके पार्टी करने को लेकर केस दर्ज हुआ था| बीएमसी की इस कारवाई पर अरबाज़ और सोहेल और उनके पिता सलीम का कैसा रिएक्शन होने वाला है ये देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है|

Tuesday, January 05, 2021 15:18 IST