इस फिल्म की घोषणा करते हुए कंगना ने कमल जैन के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसने 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मणिकर्णिका' को प्रोड्यूस किया था| हुआ यूँ कि 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने 'दिद्दा : द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के लेखक आशीष कौल को भी शुभकामनाएँ देनी शुरू कर दी थी।
हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए आशीष ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के समय उन्होंने अभिनेत्री से अपनी किताब के हिन्दी संस्करण का पैरा लिखवाने के लिए मेल किया था। परन्तु मुझे अभी पता चला है कि इसकी पूरी कहानी को ही चोरी कर लिया गया है| हमेशा सच्चाई के लिए लड़ने वाली कंगना रनौत ने मेरे अधिकारों का हनन किया है।
दिद्दा के बारे में बात करें तो वह कश्मीर की रानी थीं, जिसने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था। इनकी बहादुरी की कहानी इतिहास के पन्नों पर आज भी दर्ज है, वह कश्मीर की पहली महिला शासिका, लोहार वंश की राजकुमारी और उत्पल वंश की रानी थी। फिल्म 'मणिकर्णिका' की सफलता के बाद एक बार फिर कंगना रनौत, कमल जैन के साथ काम करती दिखाई देने वाली हैं।