कुछ समय पहले ही कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पर, जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।" ऋतिक ने साल 2016 में केस दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी ई-मेल आईडी से उनके नाम पर कंगना को मैसेज भेजे थे|
इसके बाद कंगना ने कहा था कि जिस आईडी से उन्हें ई-मेल आते थे वो खुद ऋतिक ने ही उन्हें दिए थे और साल 2014 तक वो उसी ई-मेल आईडी से बात कर रहे थे| क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट इस मामले को आगे किस तरह से सुलझा पाता है ये तो समय ही बताएगा| इस शिकायत के बाद अंत में दोनों ने एक दूसरे पर काफी जुबानी तीर चलाए थे।
वर्तमान समय में साइबर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी, 66 डी के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 2013 से 2014 के बीच ऋतिक को 100 ईमेल प्राप्त हुए थे, उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि ये ईमेल कंगना रनौत की मेल आईडी से भेजे गए थे। अब तो वक्त ही बताएगा की इन दोनों के बीच की यह क़ानूनी लड़ाई कहाँ जाकर खत्म होता है|