बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी खबरें आती रहती हैं कि अजय देवगन स्टारर 'मैदान' को कोरोना महामारी के कारण ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है| परन्तु इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए 'मैदान' मेकर्स ने अपना ऑफिशियल बयान जारी किया है| इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की है|
इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, "हम सभी के साथ शेयर करना चाहते हैं कि फिलहाल हमारी किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कोई बातचीत नही हो रही है। न ही उन्होंने अभी तक ओटीटी रिलीज़ के बारे में कुछ सोचा है।" इस खबर के सामने आते ही हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
सबसे पहले इरोस इंटरनेशनल ने राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन अभिनीत अपनी त्रिभाषी एडवेंचर ड्रामा के हिंदी वर्जन 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज़ को रोकने का फैसला कर लिया था। कुछ समय पहले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर 'बंटी और बबली 2' की रिलीज़ डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया|
इसके बाद अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की 'चेहरे' का भी प्रदर्शन कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण रोकना पड़ा था| रोहित शेट्टी निर्देशित 'सूर्यवंशी' को भी 6 अप्रैल को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है| पिछले महीने रिलीज़ होने वाली कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' को भी अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है|