रजनीकांत ने कुछ समय पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॅलिन के हाथों में 50 लाख रूपए का चेक दिया था| इस खबर के सामने आते ही हर जगह अभिनेता के काम की काफी सराहना हो रही है| पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता ने कहा था कि, "सभी लोगों को सरकार द्वारा लगाए कानूनों का सावधानियों के साथ पालन करना चाहिये, ताकि इस जानलेवा बीमारी को देश से निकाला जा सके| अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने अभिनेता ने राजनीती छोड़ने की जानकारी ट्विटर पर लोगों को दी है|
Actor Rajinikanth says he would discuss with the office bearers of Rajini Makkal Mandram whether he would enter politics or not in the future, ahead of today's meeting with fans pic.twitter.com/3ByCVTbfYQ
— ANI (@ANI) July 12, 2021
कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाईं थी, इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनकी बेटी सौंदर्या ने फैन्स के साथ साझा की थी| भारत में वैक्सीन लगवाने की कार्यवाही काफी तेज़ कर रखी है, ताकि जल्दी इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके|