भूत या...

लेक्चर के बीच में प्रोफेसर ने पूछा- कितने छात्र भूत में यकीन करते हैं?

करीब 50 छात्रों के हाथ खड़े हो गये।

प्रोफेसर - बहुत अच्छे, अब यह बताओ कि कितने छात्रों ने भूत को देखा है?

लगभग 20 हाथ खड़े हो गये।

प्रोफेसर - बहुत अच्छे, अच्छा अब यह बताओ कि भूत को कितने लोगो ने बहुत करीब से देखा है?

लगभग 5 हाथ खड़े हो गये।

प्रोफेसर - शाबाश, अच्छा अब यह बताओ कितने लोगों ने भूत को चूमा है?

केवल एक लड़के का हाथ खड़ा हुआ और उसका नाम पांडे था।

प्रोफेसर - मैंने आज तक खुद नहीं सुना कि किसी ने ऐसा किया हो, पांडे, इधर मेरे पास आ जाओ।

पांडे उठ कर प्रोफेसर के पास चला गया।

प्रोफेसर - तो तुम कह रहे हो कि तुमने भूत को चूमा है, ज़रा पूरी डीटेल से बात बताओ।

पांडे - भूत? सॉरी सर, पीछे बैठा था कुछ अलग ही सुनाई दिया !

घंटे का राज!

शादी के बाद हनीमून पर गोवा गये जोड़े ने वहाँ दिन भर घूम फिर कर बिताया, शाम को होटल के कमरे मे बैठकर दोनों ने तय किया कि रात भर चर्च के बजने...