sms

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ;
जिंदगी बदलती है वक्त के साथ;
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ;
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

sms

दूर हो जाऊं तो जरा इंतज़ार करना;
अपने दिल में इतना तो ऐतबार करना;
लौट के आयेंगे हम, अगर कहीं चले भी गए तो;
आप बस हमसे ये दोस्ती बरकरार रखना!

दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो;
हम अभी इन बातों से अनजान हैं;
सिर्फ एक गुजारिश है कि भूल ना जाना हमें;
क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है!

जिंदगी में कभी हमारी दोस्ती के बारे में शक हो तो;
अकेले में एक सिक्का उछालना;
अगर हेड आया तो हम दोस्त;
और टेल आया तो पलट देना यार;
अकेले में कौन देखता है।

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे;
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे;
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये;
क़यामत तक दोस्ती निभायेंगे ये वादा है आपसे।

sms

दूरियों से फर्क पड़ता नहीं;
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है;
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है;
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!

sms

बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार;
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार;
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार;
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार!

sms

कुछ मीठे पल याद आते हैं;
पलकों पर आंसू छोड़ जाते हैं;
कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना;
दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते हैं।

सादगी में एक अदा इतनी प्यारी लगी;
आपकी दोस्ती हमको सबसे निराली लगी;
ये ना टूटे कभी यही दुआ है;
क्योंकि यही इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी!

sms

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं;
बस अपने दोस्तों की मुस्कराहट देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तक़दीर बुलंद है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!