सच्ची है मेरी मोहब्बत, आज़मा के देख लो;
करके यकीन मुझ पे मेरे पास आ कर देख लो;
बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग;
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो।

ज़िंदगी में ख़ास जगह होती है उनकी, जिससे आप पहली बार प्यार करते हैं;
पर वो आपकी ज़िंदगी बन जाते हैं, जिससे आप आखरी बार प्यार करते हैं।

ना चाहो इतना हमें चाहतों से डर लगता है;
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है;
तुम्हारी वफाओं पर तो भरोसा है;
मगर अपने नसीब से डर लगता है।

रुलाना हर किसी को आता है;
हसाना हर किसी को आता है;
रुला के जो मना ले, वो सच्चा यार है;
और जो रुला के खुद भी आंसू बहाए वो आपका प्यार है।

कहते हैं हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत में मोहब्बत नहीं होती;
पर सच तो ये है कि हाथों में हो कोई प्यारा हाथ तो लकीरों की भी जरूरत नहीं होती।

उस दिल से प्यार करो जो दर्द ना दे;
लेकिन उस दिल को दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे;
क्योंकि तुम दुनियां के लिए एक हो;
पर किसी एक के लिए तुम सारी दुनियां हो।

जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर;
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता;
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने;
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है;
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है;
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो;
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

sms

किताबों में कहते हैं फूल तोडना मना है;
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है;
फूलों से कीमती चीज़ है दिल;
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है।

ये लफ़्ज़ों की शरारत है, ज़रा संभाल कर लिखना तुम;
मोहब्बत लफ्ज़ है लेकिन ये अक्सर हो भी जाती है।

End of content

No more pages to load

Next page