sms

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह, जो अकड़ जाए।

धोखा दिया था जब तुम ने मुझे;
अपने दिल से मैं नाराज़ था;
फिर सोचा दिल से तुझे मैं निकाल दूँ;
मगर वह कम्बख्त दिल भी तुम्हारे पास था।

sms

हम तो तुझे चाहते हैं हर पल;
तू भी अपने होने का हक़ जता दे;
कुछ और नहीं तो कर इतना कर्म;
जहाँ तू याद ना आए वो जगह बता दे।

दिल ले कर दिल तोड़ देना, ये प्यार का इनाम ना हो;
प्यार हो ऐसा जिस पर कोई इलज़ाम ना हो;
अगर कोई किसी का दिल ना तोड़े तो;
यह प्यार कभी बदनाम ना हो।

इंसान अगर प्यार में पड़े तो ग़म में पड़ ही जाता है;
क्योंकि प्यार किसी को चाहे जितना भी करो, थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है।

sms

सच्चा प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है;
और जब सही इंसान से सच्चा प्यार होता है, तब वक़्त गलत होता है।

इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है;
और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।

दुनियां का हर एक इंसान अपने पाँव भिगोए बिना शायद समुंदर पार कर सकता है,
लेकिन आँखें भिगोए बिना प्यार नहीं कर सकता।

गंगा सागर से मिल कर बोली, मुझे अपने में समाते तो फिर सागर कहलाते हो?
सागर बोला, "अपने आंसुओं को दूर तक बरसाया है, तब जाकर तुझको पाया है!"

अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना;
किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना;
अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना;
पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना।

End of content

No more pages to load

Next page