पोस्ट पे कमेंट (Comment) होने चाहिए;
लाइक (Like) तो मुझे हर कोई करता है।

अगर लड़की शृंगार (मेकअप) करके सजधज कर और नए कपड़े पहनकर - किसी शादी पार्टी या किसी भी समारोह में जा रही हो, तो समझ लो कि
.
. .
. . .
अगले ही दिन, या तो उसकी प्रोफाइल फोटो बदली होगी या रिश्ते की स्थिति (Status)।

एक लड़की ने एक लड़के को मैसेज किया कि तुम बहुत मस्त पोस्ट करते हो।
लड़के ने कहा, "तो फिर तुम लाइक क्यों नहीं करती?"
लड़की ने जवाब दिया,
.
. .
. . .
"नहीं यार, मैं तो हर 'पो'स्ट 2-2 बार लाइक करती हूँ"।

sms

जिंदगी में कुछ ऐसा मुक़ाम हासिल करो कि लोग तुम्हें 'फेसबुक' पर नहीं बल्कि गूगल पर ढूढें।

sms

जिंदगी में कुछ ऐसा मुक़ाम हासिल करो;
कि लोग तुम्हें 'फेसबुक' पर नहीं बल्कि गूगल पर ढूढें।

sms

बीती हुई जिंदगी की कुछ इतनी सी कहानी है;
कुछ खुद बर्बाद हुए, कुछ फेसबुक की मेहरबानी है।

sms

बीएसएनएल (BSNL) का नेटवर्क;
एयरटेल का बैलेंस;
और फेसबुक पर मिली लड़की का;
.
..
..
कुछ पता नहीं कब कहाँ उड़ जायें।

sms

सोचता हूँ आपकी रूह में उतर के देखूं:
.
. .
. . .
कौन सा पुर्जा है जो आपको मेरे पोस्ट लाइक नहीं करने देता?

फेसबुक पे हर वक़्त ऑनलाइन रहने का मतलब
.
. .
. . .
लड़कियों के हॉस्टल के सामने कुर्सी लेकर बैठने जैसा है।

sms

जब कोई लड़की फेसबुक पर आपसे बात ना करे तो उससे कैसे बात करोगे?
सोचो
सोचो यार
.
. .
बहुत ही आसान है, उसके वाल (Wall) पे लिख दो, "मेरे इनबॉक्स में आई लव यू, क्यों भेजा?"

End of content

No more pages to load

Next page