sms

जहाँ याद न आये वो तन्हाई किस काम की;
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की;
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है;
पर जहाँ से अपने न दिखें, वो उंचाई किस काम की।

sms

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो;
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो;
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से;
बस, उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो।

sms

अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक हैं;
अच्छे हृदय से कई रिश्ते बनेंगे, और अच्छे स्वभाव से रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।

दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता;
इनका कभी भी निरर्थक अंजाम नहीं होता;
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो;
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।

sms

आजकल बाजारों में बिकते हैं रिश्ते;
जब तक जरुरत हो तभी तक टिकते हैं रिश्ते;
अब तो लाभ-हानि के पलड़ो में तुलते हैं रिश्ते;
लेकिन न जाने क्यों, अब भी लोग बुनते हैं रिश्ते।

हाथ छूटे तो रिश्ते नहीं छूटा करते;
वक़्त की दहलीज़ से लम्हें नहीं टूटा करते;
मिलते हैं कुछ इंसान ऐसे जिंदगी में;
जिनसे कभी नाते नहीं टूटा करते।

रिश्ता बनाना इतना आसन है जैसे मिट्टी पर मिट्टी से लिखना;
और;
रिश्ता निभाना इतना मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से लिखना।

इतने करीब रहो कि रिश्तों में एतबार रहे;
इतने भी दूर मत जाओ कि इंतज़ार रहे;
उम्मीद रखो रिश्तों के बीच इतनी;
कि उम्मीद टूटे पर रिश्ते बरकरार रहें।

sms

रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता है;
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है;
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए;
क्योंकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है।

सभी लोग तो कभी अच्छे नहीं रहते;
जिनसे सच सीखा है वो भी सच्चे नहीं रहते;
क्यों ऐसा होता है ऐतबार की टूटी देहलीज़ पर;
जो बहुत अपने हैं, अक्सर अपने नहीं रहते।