sms

जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं;
कुछ अपने, कुछ बेगाने होते हैं;
प्यार से सँवर जाती है ज़िंदगी;
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं!

sms

कोशिश करो की कोई हमसे न रूठे;
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे;
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ;
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे!

sms

दूर होने से रिश्ते नहीं टूटते;
और ना ही पास आने से जुड़ते हैं;
ये तो दिलों के एक बंधन हैं;
इसलिए हम आपको और आप हमें नहीं भूलते!

sms

कुछ मीठे पल याद आते हैं;
पलकों पर आंसू छोड़ जाते हैं;
कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना;
दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते हैं।

sms

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से ज़रूर पूछ लीजियेगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।

sms

रिश्ते खून के नहीं होते;
रिश्ते एहसास के होते हैं;
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने;
अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं।

sms

जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं;
कुछ अपने, कुछ बेगाने होते हैं;
प्यार से सँवर जाती है ज़िंदगी;
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं!

sms

साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते;
वक्त की धुंध से लम्हें नहीं टूटा करते;
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया;
टूटी नींद है सपने नहीं टूटा करते!

sms

साथ छोड़ने वालों को तो बस एक बहाना चाहिए;
वर्ना
निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।

sms

मुलाकातें जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं, वरना लगातार भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page