जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं;
कुछ अपने, कुछ बेगाने होते हैं;
प्यार से सँवर जाती है ज़िंदगी;
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं!
कोशिश करो की कोई हमसे न रूठे;
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे;
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ;
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे!
दूर होने से रिश्ते नहीं टूटते;
और ना ही पास आने से जुड़ते हैं;
ये तो दिलों के एक बंधन हैं;
इसलिए हम आपको और आप हमें नहीं भूलते!
कुछ मीठे पल याद आते हैं;
पलकों पर आंसू छोड़ जाते हैं;
कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना;
दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते हैं।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से ज़रूर पूछ लीजियेगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।
रिश्ते खून के नहीं होते;
रिश्ते एहसास के होते हैं;
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने;
अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं।
जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं;
कुछ अपने, कुछ बेगाने होते हैं;
प्यार से सँवर जाती है ज़िंदगी;
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं!
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते;
वक्त की धुंध से लम्हें नहीं टूटा करते;
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया;
टूटी नींद है सपने नहीं टूटा करते!
साथ छोड़ने वालों को तो बस एक बहाना चाहिए;
वर्ना
निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।
मुलाकातें जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं, वरना लगातार भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं।