हर रिश्ते को अजमाया है हमने;
कुछ पाया पर बहुत गवाया है हमने;
हर उस शख्स ने रुलाया है;
जिसे भी हमने इस दिल में बसाया है।

sms

रिश्ते बर्फ़ के गोले जैसे होते हैं।
जिनको बनाना तो सरल है;
लेकिन
बनाकर रखना बहुत मुश्किल है।

जिंदगी भर एक रहस्य ये रहता है कि हम जानते हैं हम किसके लिए जी रहे हैं।
लेकिन ये कभी नहीं जान पाते कि हमारे लिए कौन जी रहा है।

केवल उन पर भरोसा करें जो आप में निम्न तीन बातें देख सकें:
आपकी हंसी के पीछे का दर्द।
आपके गुस्से के पीछे का प्यार।
आपकी ख़ामोशी के पीछे का कारण।

sms

कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे;
ज़िंदगी में अपनों का साथ कभी ना छूटे;
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ;
कि ज़िंदगी भर उस रिश्ते की डोर न टूटे।

sms

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से;
रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से;
प्यार शुरू होता है अपनों से;
और अपने शुरू होते हैं आप से।

मैसेज एक मस्ती है;
ये कॉल से सस्ती है;
नींद को उड़ाती है;
मन को बहलाती है;
दिमाग को पकाती है;
पर कुछ भी हो, यार;
एक दूसरे की याद तो दिलाती है।

जिंदगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो पर कभी किसी की कमी नहीं;
क्योंकि
जरुरत और कोई भी पूरी कर सकता है पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ हल्की सी मुस्कुराहट और थोड़ी सी गलती मानने से ही जिंदगी पहले जैसी हो जाती है।

sms

वक्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं;
वक्त वक्त पे रिश्तो के अंदाज बदल जाते हैं;
कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया;
दिन और रात की तरह जिन्दगी के ऐहसास बदल जाते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page