रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा माप के ही रखना!
फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा और ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा!
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते;
रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
जीत की आदत अच्छी होती है लेकिन कुछ रिश्तों में हार जाना बेहतर होता है।
किसी को पलकों में ना बसाओ;
क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं;
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ;
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
मैंने रिश्तों को संभाला है मोतियों की तरह,
कोई गिर भी जाये तो झुक कर उठा लेता हूँ।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है;
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे;
कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे;
कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी;
मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
रिश्तों की सिलाई:
अगर भावनाओं से हुई है, तो टूटना मुश्किल है;
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी पहले जैसी हो जाती है।
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।