sms

रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा माप के ही रखना!
फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा और ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा!

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते;
रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।

जीत की आदत अच्छी होती है लेकिन कुछ रिश्तों में हार जाना बेहतर होता है।

sms

किसी को पलकों में ना बसाओ;
क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं;
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ;
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।

मैंने रिश्तों को संभाला है मोतियों की तरह,
कोई गिर भी जाये तो झुक कर उठा लेता हूँ।

sms

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है;
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

sms

रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे;
कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे;
कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी;
मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।

sms

रिश्तों की सिलाई:
अगर भावनाओं से हुई है, तो टूटना मुश्किल है;
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।

sms

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी पहले जैसी हो जाती है।

sms

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।

End of content

No more pages to load

Next page