हमें अपने दिल में बसाए रखना;
हमारी यादों के चिराग जलाए रखना;
बहुत लंबा है सफ़र ज़िंदगी का मेरे दोस्त;
एक हिस्सा हमें भी बनाए रखना।

हर पल ने कहा एक पल से;
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो;
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो;
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो।

sms

ऐ रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना;
रहती दुनियां तक उसको सलामत रखना;
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना;
पर उसकी आँखों के सारे ख्वाब सलामत रखना।

नन्हें से दिल में अरमां कोई रखना;
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना;
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास;
इन होंठों पर सदा मुस्कान वही रखना।

बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो;
मंज़िल को पाने की ललक रहने दो;
आप भले रहो नज़रों से दूर;
पर मेरी बंद आँखों में आपकी एक झलक रहने दो।

sms

गिला रहे हमसे, शिकवा रहे हमसे;
आरज़ू या बस यूँ ही एक सिलसिला रहे हमसे;
फासले हों दरमियान, या खता हो कोई;
दुआ है बस यही कि नज़दीकियां रहें हमसे।

चाँद तारों का नूर आप पर बरसे, हर कोई आप की चाहत को तरसे;
आप की ज़िंदगी में आएं इतनी खुशियाँ, कि आप एक ग़म पाने को तरसें!

उनकी आँखों में काश कोई इशारा तो होता;
कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता;
तोड़ देते हम हर रस्म जमाने की;
एक बार ही सही उसने पुकारा तो होता।

गम की आहट ना आए तेरे दर पर;
प्यार के समंदर का तुम भी एक किनारा हो;
भूल से भी जो टपके तेरी आँखों से मोती;
थामे वही, जो तुम्हें सबसे प्यारा हो!

कुछ लम्हें और उसका साथ चाहता था;
आँखों में थमी वो बरसात चाहता था;
जानता हूँ बहुत चाहती थी वो, मगर;
उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था!