हर कामयाबी पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनियाँ का सलाम होगा;
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना;
दुआ है एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा!
आपके दिल पर एक दिन राज करेंगे;
कभी इस बात पर हम नाज़ करेंगे;
आपके लिए उस ख़ुदा से सारी ख़ुशियाँ मांग कर;
आपको एक आँसू के लिए भी मोहताज करेंगे!
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं;
काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं;
मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता;
सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं;
तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र;
इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं!
करते हैं दुआ कामयाबी के शिखर पे आपका नाम हो;
जहाँ जहाँ पड़े कदम आपके, दुनिया का सालाम हो;
सामना मुश्किलों का हिम्मत से करना;
करते हैं दुआ एक दिन वक़्त आपका ग़ुलाम हो।
क़ाश मेरी ज़िंदगी का अंत कुछ इस तरह हो;
कि मेरी क़बर पे बना उनका घर हो;
वो जब जब सोये ज़मीन पर;
मेरे सीने से लगा उनका सर हो।
मन में सबको पाने का अरमान नहीं होता;
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता;
पर जो एक बार बन जाते हैं अपने;
फिर उन्हें कभी भुलाना इतना आसान नहीं होता।
दिल में अरमान बहुत हैं;
ज़िन्दगी में ग़म बहुत हैं;
कब की मार डालती यह दुनिया हमें;
कम्बख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं।
टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है जब;
किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है;
अब उनके दिल में वो एहसास नहीं है;
तड़पते हैं दो पल बाते करने को;
शायद अब वक़्त हमारे लिए उनके पास नहीं है।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है;
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है;
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को;
क्यों प्यार का इज़हार करना जरूरी है।