sms

एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें;
बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें;
सारा ज़माना रूठ गया हमसे;
जो कभी न रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें।

sms

फूल इसलिए अच्छे, क्योंकि खुश्बू का पैगाम देते हैं;
काँटे इसलिए अच्छे, कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे, कि वो मुझ पर जान देते हैं;
और दुश्मनों को, कैसे ख़राब कह दूँ;
वो ही तो है, जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते हैं।

sms

इतना कुछ हो रहा है दुनिया में;
क्या तुम मेरे नहीं हो सकते।

sms

अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो ज़माने से नहीं ज़ज़्बातों से जन्मा होता है।

sms

जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार;
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त।

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है;
रोज़ यह दिल बेक़रार होता है;
काश कि वो समझ सकते;
कि चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है।

sms

ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती;
दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती;
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत;
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती।

sms

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम;
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम;
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर;
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

sms

अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है,
पर दुनिया के सारे रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।

sms

प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है।

End of content

No more pages to load

Next page