sms

'दोस्त' शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है!
हमारे 'दोष' का जो 'अस्त' करे वही 'दोस्त' होता है!

sms

सच्चा दोस्त 2 बातें जरूर सिखाता है!
1. अंडा नॉन-वेज नहीं होता
2. बियर दारू नहीं होती

sms

दोस्त ही फ़रिश्ते हैं!
बाकी सब तो रिश्ते हैं!

sms

तो क्या हुआ जो आजकल दोस्तों से मुलाकात नहीं होती;
मुलाकात तो रब से भी नहीं होती, इबादत कहाँ रुकी है जो दोस्ती रुकेगी!

sms

सारे "चैलेंज" साइड में रखो और...
.
.
.
.
"आधार कार्ड" फ़ोटो चैलेंज खेल कर दिखाओ!

sms

जब हमारे इश्क़ के पागलपन का टेस्ट होगा न तो...
हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आएगी!

sms

तुम मुझे छोड़कर गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी सगाई हो गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी शादी हो गयी, मैं बहुत रोया!
फिर तुहारा #CoupleChallenge देखा, मैं जमकर हँसा! मन को शांति मिल गयी!

sms

पूरा विश्व वायरस से परेशान है लेकिन हम भरतीय एक अलग ही धुन में व्यस्त हैं!
#CoupleChallenge

sms

वो लोग भी कपल चैलेंज कर रहे हैं जिनकी बीवी ने कल ही बोला था,
"किस्मत फूट गयी थी मेरी जो तुमसे शादी हुई!"

sms

खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है;
साथ जिनका है वो लाजवाब हैं!