sms

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ नहीं चलते...
रिश्ते तो एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तो के साथ चलती है!

sms

रिश्ते चंदन की तरह रखने चाहिए, टुकड़े हजारों भी हो जाएं पर सुगंध ना जाए।

sms

बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको;
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!

sms

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूं हम किसी पर फ़िदा नहीं होते;
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

sms

फेसबुक पर लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड हैंडसम हो!
लड़के चाहते हैं जैसी भी हो पर फेक आईडी में छिपा कोई लड़का ना हो!

sms

एक सच्चा दोस्त वो होता है जो...
.
.
.
.
.
आपके पाजिटिव होने के बाद भी आपको गले लगा ले, बाकी तो सब दिखावा है!

sms

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो!

sms

जीवन में जोखिम बड़े नहीं होते हैं, उनको भरने वाले बड़े होते हैं,
रिश्ते बड़े नहीं होते हैं, लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं!

sms

मुट्ठी भर बीज बिखेर दो दिलों की ज़मीन पर;
बारिश का मौसम आ रहा है, शायद अपनापन पनप जाये!

sms

सिर्फ हाथ पकड़ना काफी नहीं होता, उस हाथ को हमेशा थामे रखना ज़रूरी होता है!