रिश्ते कभी जिंदगी के साथ नहीं चलते...
रिश्ते तो एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तो के साथ चलती है!
रिश्ते चंदन की तरह रखने चाहिए, टुकड़े हजारों भी हो जाएं पर सुगंध ना जाए।
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको;
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!
दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूं हम किसी पर फ़िदा नहीं होते;
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
फेसबुक पर लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड हैंडसम हो!
लड़के चाहते हैं जैसी भी हो पर फेक आईडी में छिपा कोई लड़का ना हो!
एक सच्चा दोस्त वो होता है जो...
.
.
.
.
.
आपके पाजिटिव होने के बाद भी आपको गले लगा ले, बाकी तो सब दिखावा है!
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो!
जीवन में जोखिम बड़े नहीं होते हैं, उनको भरने वाले बड़े होते हैं,
रिश्ते बड़े नहीं होते हैं, लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं!
मुट्ठी भर बीज बिखेर दो दिलों की ज़मीन पर;
बारिश का मौसम आ रहा है, शायद अपनापन पनप जाये!
सिर्फ हाथ पकड़ना काफी नहीं होता, उस हाथ को हमेशा थामे रखना ज़रूरी होता है!