sms

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी;
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी;
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा;
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

sms

जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं दोस्त!

sms

रिश्ते "स्टोर रूम" में रखे समान की तरह हो गए हैं!
जिन्हें आजकल ज़रूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल किया जाता है!

sms

नाराज़गी बहुत नाज़ुक होती है;
प्यार का स्पर्श मिलते ही ढ़ेर हो जाती है!

sms

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले यार हमेशा बड़े होते हैं!

sms

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते!
रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिंदगी रिश्तों के साथ-साथ चलती है!

sms

सबसे ज़्यादा मिलनसार लोग फेसबुक पर ही मिलते हैं!
वरना कौन आज के टाइम में किसी को "Beautiful" "Cute" और "Awesome" बोलता है!

sms

अगर आपके पास, आपको गाली देने वाले 2-4 दोस्त हैं तो
यकीन मानिये आप कभी आत्महत्या नहीं कर सकते!

sms

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए एक ज़माना हो गया;
काश कहीं मिल जाये वो काफिला दोस्तों का,
ज़िंदगी जिए एक ज़माना हो गया!

sms

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बँट जाता है!