रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसन है!
अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें।
क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए;
मैं सही तू गलत के खेल में, ना जाने कितने रिश्ते बह गए!
फेसबुक का मतलब जो फेस पसंद आ जाये उसे तुरंत बुक कर दो!
ज्ञान तो मेरे अंदर कूट-कूट के भरा है!
जाने किस तरह से छूते हैं लोग कि बीमार हुए जाते हैं,
हमें 'छुआ' था किसी ने तो 'इश्क़' हुआ था!
#कोरोना_वायरस
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए, जो खुशियों में गुणा कर दें, दुःखों में भाग दें, बुराइयों को घटा दें, और गुणों को जोड़ दें।
जो सुख में साथ दें वो रिश्ते होते हैं और जो दुःख में साथ हों वो फ़रिश्ते होते हैं!
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते;
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं!
ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता!
रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा माप के ही रखना!
फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा और ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा!